क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेन्स - विकिपीडिया सामग्री पर जाएँ

क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेन्स

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
क्रिएटिव कॉमन्स का लोगो

क्रिएटिव कामन्स लाइसेन्स (Creative Commons license, संक्षेप में CC) अनेकों सार्वजनिक कॉपीराइट लाइसेन्सों में से एक है जो कुछ कृतियों के उन्मुक्त और निःशुल्क वितरण की स्वतन्त्रता देता है, जिसके बिना वे ही कार्य कापीराइट-युक्त होते। यहाँ 'कृति' के अन्तर्गत किसी व्यक्ति द्वारा रचित कोई भी रचनात्मक वस्तु हो सकती है। उदाहरण के लिए, चित्रकला, ग्राफिक, पुस्तक, गीत/संगीत, या किसी चीज का फोटोग्राफ आदि सभी 'कृतियाँ' हैं। जब कोई व्यक्ति अपनी कृति को साझा करने, उपयोग करने, या उसका उपयोग करके उन्नत चीज बनाने के लिए क्रिएटिव कामन्स लाइसेन्स देता है तो इसमें CC लाइसेन्स प्रयुक्त होता है।